कैंपस … कक्षा से गायब रहने पर करेगा वेतन
दरभंगा. कक्षा से गायब रहने वालों व शिक्षण-अध्यापन के प्रति उदासीन शिक्षकों पर कार्रवाई होगी. निर्धारित समय पर कक्षा में नहीं पहुंचने एवं गायब रहने पर शिक्षकों को उस दिन का वेतन काट लिया जायेगा. लनामिविवि के कुलपति डॉ साकेत कुशवाहा ने गणित विभाग के समापन सत्र को संबोधित करते हुए यह घोषणा की. उन्होंने […]
दरभंगा. कक्षा से गायब रहने वालों व शिक्षण-अध्यापन के प्रति उदासीन शिक्षकों पर कार्रवाई होगी. निर्धारित समय पर कक्षा में नहीं पहुंचने एवं गायब रहने पर शिक्षकों को उस दिन का वेतन काट लिया जायेगा. लनामिविवि के कुलपति डॉ साकेत कुशवाहा ने गणित विभाग के समापन सत्र को संबोधित करते हुए यह घोषणा की. उन्होंने कहा कि वे कभी भी विभागों में औचक निरीक्षण कर सकते हें. उनके साथ वीडियोग्राफी टीम भी चलेगी. अगर निरीक्षण के दौरान शिक्षक कक्षा में न पाये गये तो उनका एक दिन का वेतन काट लिया जायेगा. इसके साथ ही उन्होंने शिक्षकों के आचरण एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षक लीडर होते हैं पर इसके लिए त्याग करना आवश्यक है.