कैंपस………….. पीजी अंग्रेजी विभाग में वर्कशॉप 1 को
दरभंगा. लनामिवि के स्नातकोत्तर अंग्रेजी विभाग में 1 दिसंबर को यूजीसी संपोषित वर्कशॉप आयेाजित किया जायेगा. विभागाध्यक्ष डॉ यूएल ठाकुर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वाणिज्य विभाग के प्रबंधन भवन में ”प्रैक्टिस एंड प्रोस्पेक्ट ऑफ द रिसर्च वर्क” विषय पर आधारित वर्कशॉप के उद्घाटनकर्ता व मुख्य अतिथि डॉ साकेत कुशवाहा होंगे जबकि प्रतिकुलपति […]
दरभंगा. लनामिवि के स्नातकोत्तर अंग्रेजी विभाग में 1 दिसंबर को यूजीसी संपोषित वर्कशॉप आयेाजित किया जायेगा. विभागाध्यक्ष डॉ यूएल ठाकुर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वाणिज्य विभाग के प्रबंधन भवन में ”प्रैक्टिस एंड प्रोस्पेक्ट ऑफ द रिसर्च वर्क” विषय पर आधारित वर्कशॉप के उद्घाटनकर्ता व मुख्य अतिथि डॉ साकेत कुशवाहा होंगे जबकि प्रतिकुलपति प्रो सैयद मुमताजुद्दीन विशिष्ट अतिथि होंगे.बारहवीं की जांच परीक्षा 7 सेदरभंगा . लनामिविवि के महारानी कल्याणी महाविद्यालय लहेरियासराय में सत्र 2013-15 के बारहवीं कला व विज्ञान के छात्रों की जांच परीक्षा आयोजित की जायेगी. प्रधानाचार्य ने बताया कि महाविद्यालय में दूरस्थ शिक्षा निदेशालय का परीक्षा केन्द्र बनाये जाने के कारण जांच परीक्षा हर रविवार को होगी. परीक्षा कार्यक्रम महाविद्यालय के सूचना पट्ट पर प्रकाशित कर दी गई है.