कैंपस….कार्बनिक -अकार्बनिक कण के मेल से होती है जीवन की उत्पत्ति

अंग्रेजी विभाग में दो दिनी वर्कशॉप शुरू ‘रिसेंट ट्रेड इन केमिस्ट्री पर हो रही चर्चाफोटो संख्या- 14 व 15परिचय- सेमिनार में संबोधित करते प्रतिकुलपति व उपस्थित प्रतिभागीदरभंगा. लनामिवि के स्नातकोत्तर रसायन शास्त्र विभाग में यूजीसी संपोषित दो दिनी वर्कशॉप का उद्घाटन प्रतिकुलपति प्रो सैयद मुमताजुद्दीन ने किया. इस अवसर पर प्रतिकुलपति ने वर्कशॉप के आयोजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2014 10:01 PM

अंग्रेजी विभाग में दो दिनी वर्कशॉप शुरू ‘रिसेंट ट्रेड इन केमिस्ट्री पर हो रही चर्चाफोटो संख्या- 14 व 15परिचय- सेमिनार में संबोधित करते प्रतिकुलपति व उपस्थित प्रतिभागीदरभंगा. लनामिवि के स्नातकोत्तर रसायन शास्त्र विभाग में यूजीसी संपोषित दो दिनी वर्कशॉप का उद्घाटन प्रतिकुलपति प्रो सैयद मुमताजुद्दीन ने किया. इस अवसर पर प्रतिकुलपति ने वर्कशॉप के आयोजन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विभाग एवं प्रतिभागियों को शुभकामना दी. मुख्य वक्ता बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के रसायन विभागाध्यक्ष प्रो ललन मिश्रा ने ‘रिसेंट ट्रेड इन केमेस्ट्री’ विषय पर बीज भाषण प्रस्तुत करते हुए जीवन के उत्पत्ति की प्रक्रिया पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि कार्बनिक एवं अकार्बनिक कणों के मेल से जीवन की उत्पत्ति होती है. कुछ यौगिक व कणों के प्रयोग से डीएनए एव ंआरएनए में किस तरह बदलाव लाया जा सकता है, इसपर भी उन्होंने प्रकाश डाला. केमिकल सोसाइटी के अध्यक्ष प्रो एएस झा के संचालन एवं विभागाध्यक्ष प्रो स्वतंत्रेश्वर झा की अध्यक्षता में आरएन आर कॉलेज के डॉ सुरेंद्र कुमार ने मिथिलांचल में एसेंसियल वायल के सुरक्षा में रोजगार परक योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की. आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए विभागाध्यक्ष डॉ झा ने अतिथियों का डेलिगेट्स से परिचय कराया. धन्यवाद ज्ञापन विज्ञान संकायाध्यक्ष डॉ आइएस झा ने किया.

Next Article

Exit mobile version