सर्वे कर शिक्षा व्यवस्था का जायजा लेगा अभाविप
दरभंगा . अभाविप कार्यालय में बैठक रविवार को हुई. इसमें विश्वविद्यालय के सभी विभागों, महाविद्यालय, एवं विद्यालय का सर्वेक्षण एक दिसंबर से शुरू करने का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य सह लनामिवि के सीनेट सदस्य विमलेश कुमार ने कहा कि अभाविप द्वारा विश्वविद्यालय के सभी विभागों, महाविद्यालय एवं […]
दरभंगा . अभाविप कार्यालय में बैठक रविवार को हुई. इसमें विश्वविद्यालय के सभी विभागों, महाविद्यालय, एवं विद्यालय का सर्वेक्षण एक दिसंबर से शुरू करने का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य सह लनामिवि के सीनेट सदस्य विमलेश कुमार ने कहा कि अभाविप द्वारा विश्वविद्यालय के सभी विभागों, महाविद्यालय एवं +2 विद्यालय का सर्वेक्षण किया गया. बैठक को संबोधित करतेे हुए नगर सह मंत्री मणिकांत ठाकुर ने कहा कि पूरे बिहार में अभाविप द्वारा यह सर्वेक्षण चलाया जा रहा है. सर्वे के आधार पर समस्याओं के निदान को लेकर राज्य सरकार को ज्ञापन सौंपी जायेगी. बैठक में मुख्य रूप से नगर मंत्री पिन्टू कुमार भंडारी सुमित झा, रौशन कुमार, मणिकांत सिंह, रजनीश कुमार सुन्दरम्, चंदन मिश्रा, सोनू सिंह, प्रशांत कुमार, अंकित आनंद, मन्टू कुमार आदि ने भाग लिया. यह जानकारी कार्यालय मंत्री गौरव कुमार ने दी.