दो स्थानों पर सिलाई प्रशिक्षण शिविर शुरू

दरभंगा . स्वयंसेवी संस्था डॉ प्रभात दास फाउंडेशन की ओर से नगर के वार्ड 41 एवं 42 में नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण शिविर रविवार को प्रारंभ किया गया. वार्ड 41 स्थित बाकरगंज मुहल्ले के कृष्णा चौक पर शिविर का उद्घाटन फाउंडेशन के राज्य समन्वयक मुकेश कुमार झा ने की. प्रशिक्षिका धर्मशीला सिंह ने बताया कि 32 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2014 8:02 PM

दरभंगा . स्वयंसेवी संस्था डॉ प्रभात दास फाउंडेशन की ओर से नगर के वार्ड 41 एवं 42 में नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण शिविर रविवार को प्रारंभ किया गया. वार्ड 41 स्थित बाकरगंज मुहल्ले के कृष्णा चौक पर शिविर का उद्घाटन फाउंडेशन के राज्य समन्वयक मुकेश कुमार झा ने की. प्रशिक्षिका धर्मशीला सिंह ने बताया कि 32 महिलाओं ने नामांकन कराया है. वहीं दूसरी तरह वार्ड नं 42 स्थित बंगाली टोला के महंथ पोखर के बगल में सिलाई शिविर का उद्घाटन समाजसेवी वैद्यनाथ झा ‘बैजू’ ने फीता काटकर किया. प्रशिक्षिका इंदिरा झा के अनुसार 43 महिलाओं का नामांकन किया जा चुका है. मौके पर फाउंडेशन के अनिल कुमार सिंह, राजकुमार गणेशन, नीलम देवी, गीता देवी, कामनी देवी, हुसैना परवीन, रेखा देवी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version