पुपरी से भटक दरभंगा पहुंची लड़की
दरभंगा . लोहिया चौक के समीप से रविवार को पुलिस को एक जवान ने सीतामढ़ी जिला की एक भटकी लड़की को महिला थाना के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार आइसा परवीन (13) नामक लड़की को भटकते हुए देख एक पुलिस के जवान ने महिला थाना के हवाले किया है. लड़की ने बताया कि वह […]
दरभंगा . लोहिया चौक के समीप से रविवार को पुलिस को एक जवान ने सीतामढ़ी जिला की एक भटकी लड़की को महिला थाना के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार आइसा परवीन (13) नामक लड़की को भटकते हुए देख एक पुलिस के जवान ने महिला थाना के हवाले किया है. लड़की ने बताया कि वह सीतामढ़ी जिला के पुपरी गरछौल गांव निवासी मो सदरे आलम की पुत्री है. 28 नवंबर को पुपरी से दरभंगा आने वाली बस में बैठ कर अपनी नानी के घर जाले थाना क्षेत्र के रेवढ़ा गांव जा रही थी. बस चालक उसे दरभंगा ले आया. तभी से वह भटक रही हैं. महिला थाना की पुलिस ने लड़की के परिजनों को फोन कर दिया है. परिजनों के आने पर लड़की को सौंप दिया जायेगा.