चेहल्लुम को लेकर 207 स्थलों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की हुई प्रतिनियुक्ति

चेहल्लुम 25 अगस्त को मनाये जाने की सूचना है, जो चांद के नजर आने पर निर्भर करेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 11:25 PM

दरभंगा. डीएम राजीव रौशन एवं एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने चेहल्लुम को लेकर जिला संयुक्त आदेश जारी करते हुये जिले के 207 जगहों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी है. चेहल्लुम 25 अगस्त को मनाये जाने की सूचना है, जो चांद के नजर आने पर निर्भर करेगा. इस पर्व में मुहर्रम की तरह ताजिया बनाकर जुलूस निकाला जाता है. संयुक्त आदेश में कहा गया है कि जिला साम्प्रदायिक दृष्टिकोण से संवेदनशील है. इस कारण विशेष निगरानी एवं सतर्कता बरतने की आवश्यकता है. सभी एसडीओ, एसडीपीओ, बीडीओ, सीओ, थाना एवं ओपी अध्यक्ष को अपने-अपने क्षेत्र में स्थिति पर सख्त निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है. सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने तथा अफवाह फैलाने वाले तत्वों, संस्थाओं, असामाजिक लोगों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने को कहा गया है. चेहल्लुम पर्व के अवसर पर समाहरणालय में 25 से 26 अगस्त तक जिला नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा. इसकी दूरभाष संख्या – 06272-240600 है. संबंधित सभी पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों से कहा गया है कि वैसे स्थान, जहां सांप्रदायिक तनाव की आशंका हो, वहां दोनों संप्रदाय के प्रबुद्ध नागरिकों, मुखिया, सरपंच एवं अन्य गणमान्य लोगों के सहयोग से शांति समिति का गठन करें. सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों की सूची पूर्व से ही तैयार कर लेने को कहा गया है, ताकि अप्रिय घटना होने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके. थानाध्यक्ष यातायात को निर्देश दिया गया है कि शहरी क्षेत्र में पर्व की समाप्ति तक सभी चौक-चौराहों एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस को प्रतिनियुक्त करते हुए ट्रैफिक एवं विधि व्यवस्था का संधारण करना सुनिश्चित करेंगे. यातायात थानाध्यक्ष इस दौरान स्वयं भी भ्रमणशील रहते हुए यातायात व्यवस्था को देखेंगे. विशेष रूप से चिन्हित 207 स्थलों पर दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, सशस्त्र बल, लाठी बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति सामान्यतः 25 अगस्त की सुबह से 26 अगस्त तक रहेगी, परंतु किसी स्थान विशेष पर तनाव होने की अवधि में यह स्वतः बढ़ जायेगी. 25 अगस्त की सिपाही भर्ती परीक्षा में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी परीक्षा के बाद प्रतिनियुक्त स्थल पर उपस्थित होकर विधि व्यवस्था संधारण करेंगे. नगर पुलिस अधीक्षक शुभम कुमार आर्य जिले के विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में रहेंगे. अपर समाहर्त्ता सह अपर जिला दण्डाधिकारी नीरज कुमार दास सदर अनुमण्डल, अपर समाहर्ता विभागीय जांच कुमार प्रशांत बेनीपुर अनुमंडल तथा अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार बिरौल अनुमंडल के विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में रहेंगे. सभी एसडीओ एवं एसडीपीओ अपने अनुमंडल क्षेत्र में विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए संपूर्ण वरीय प्रभार में रहेंगे. सभी तरह का अवकाश अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी को अपने-अपने प्रभार के प्रखंड में विधि व्यवस्था की जिम्मेदारी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version