महाधरना को सफल बनाने का आह्वान

दरभंगा . महानगर राष्ट्रीय जनता दल की बैठक रविवार को पूर्व महापौर ओप प्रकाश खेडि़या के निवास स्थान बंगलागढ़ में हुई. बैठक में 4 दिसंबर को पटना के जेपी गोलंबर पर भारत सरकार के कथित वादा खिलाफी के विरुद्ध होने वाले महाधरना में भाग लेने के लिए महानगर राजद सदस्यों को आहवान किया गया. अध्यक्षता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2014 9:02 PM

दरभंगा . महानगर राष्ट्रीय जनता दल की बैठक रविवार को पूर्व महापौर ओप प्रकाश खेडि़या के निवास स्थान बंगलागढ़ में हुई. बैठक में 4 दिसंबर को पटना के जेपी गोलंबर पर भारत सरकार के कथित वादा खिलाफी के विरुद्ध होने वाले महाधरना में भाग लेने के लिए महानगर राजद सदस्यों को आहवान किया गया. अध्यक्षता विकास कुमार प्रफुल्ल ने की. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रत्येक तीन वार्डो से कार्यकर्ताओं को जोड़कर एक गाड़ी खोली जायेगी. साथ ही ट्रेन और बस से भी कार्यकर्ता पटना जायेंगे. बैठक में शत्रुध्न प्रसाद यादव, विनोद साह, राजू साह, मो वसीर, शंकर यादव, रानी यादव, विनोद सहनी, अमर साह आदि ने विचार रखे.

Next Article

Exit mobile version