जिला पार्षद ने किया शिक्षांजलि का उद्घाटन

अलीनगर . प्रखंड के श्यामपुर गांव में सोमवार को एक निजी विद्यालय शिक्षांजलि का उद्घाटन फीता काटकर जिला पार्षद प्रतिभा राय ने किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में निजी विद्यालयों की कोई जरूरत नहीं थी. सरकारी विद्यालय के स्तर गिरते जा रहे हैं, जिसके कारण निजी विद्यालय विकल्प बनता जा रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2014 6:02 PM

अलीनगर . प्रखंड के श्यामपुर गांव में सोमवार को एक निजी विद्यालय शिक्षांजलि का उद्घाटन फीता काटकर जिला पार्षद प्रतिभा राय ने किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में निजी विद्यालयों की कोई जरूरत नहीं थी. सरकारी विद्यालय के स्तर गिरते जा रहे हैं, जिसके कारण निजी विद्यालय विकल्प बनता जा रहा है. समाज के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की जरूरत है. उद्घाटन कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक राजीव रंजन और प्राचार्य राजेश रंजन के अलावा गणमान्य लोगों में सत्येन्द्र यादव, रामवतार यादव, पूर्व मुखिया नंदकुमार यादव, डॉ मुकेश प्रसाद निराला, मिनहाज उद्दीन अहमद व राजद प्रखंड अध्यक्ष अनिल यादव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version