23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जज ने डीएओ व खाद विक्रेता पर दर्ज करायी एफआइआर

बिरौल,दरभंगाः नकली वर्मी कंपोस्ट खाद बेचे जाने को लेकर कसरौर गांव निवासी सह उच्च न्यायालय इलाहाबाद के न्यायाधीश धरनीधर झा ने बहेड़ी प्रखंड के निमैठी गांव निवासी खाद दुकानदार शशिभूषण सिंह और जिला कृषि पदाधिकारी पर घनश्यामपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने खाद व्यवसायी श्री सिंह […]

बिरौल,दरभंगाः नकली वर्मी कंपोस्ट खाद बेचे जाने को लेकर कसरौर गांव निवासी सह उच्च न्यायालय इलाहाबाद के न्यायाधीश धरनीधर झा ने बहेड़ी प्रखंड के निमैठी गांव निवासी खाद दुकानदार शशिभूषण सिंह और जिला कृषि पदाधिकारी पर घनश्यामपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने खाद व्यवसायी श्री सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.

साथ ही डीएसपी दिलनवाज अहमद के निर्देश पर पुलिस खाद व्यवसायियों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. पुलिस ने खाद व्यवसायी श्री सिंह के यहां से खाद का बोरा जब्त कर सील कर दिया है. घनश्यामपुर थाना के भगवती कसरौर निवासी सह इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश श्री झा ने थाने को दिये आवेदन में कहा है कि बीते 28 जून को उन्होंने 600 रुपये क्विंटल के हिसाब से वर्मी कंपोस्ट निमैठी के शशिभूषण सिंह की दुकान से खरीदी थी.

जब बोरा को दरवाजे पर लाकर खोला गया तो उसमें कोयले की राख और प्लास्टिक का कचरा निकला. न्यायाधीश का कहना है कि गांव के अपने मित्र पूर्व जिला कृषि पदाधिकारी राघवेंद्र सिंह को स्थिति बतायी तो उन्होंने कहा कि खाद नकली है. न्यायाधीश श्री झा के अनुसार राघवेंद्र सिंह ने उन्हें पुलिस को सूचना देकर विक्रेता की दुकान पर शीघ्र छापेमारी कराने को कहा. न्यायाधीश ने हकीकत को देखते हुए खाद व्यवसायी व डीएओ के खिलाफ कार्रवाई के लिए घनश्यामपुर थाने को आवेदन दिया. इसके बाद पुलिस ने खाद दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें