नए आरडीडी ने किया योगदान

दरभंगा. प्रमंडल के नए क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक अब्दुल वासित ने सोमवार को योगदान किया. उन्होंने आरडीडी केके शर्मा से पदभार ग्रहण किया.नवस्थापित डीपीओ को बंटा प्रभागदरभंगा. जिला के नवपदस्थापित डीपीओ के विभिन्न प्रमाणों की जिम्मेवारी सौंपी गयी. डीइओ कृष्णा सिंह ने डीपीओ ओमप्रकाश को स्थापना, अशोक पोद्दार को प्रारंभिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2014 8:02 PM

दरभंगा. प्रमंडल के नए क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक अब्दुल वासित ने सोमवार को योगदान किया. उन्होंने आरडीडी केके शर्मा से पदभार ग्रहण किया.नवस्थापित डीपीओ को बंटा प्रभागदरभंगा. जिला के नवपदस्थापित डीपीओ के विभिन्न प्रमाणों की जिम्मेवारी सौंपी गयी. डीइओ कृष्णा सिंह ने डीपीओ ओमप्रकाश को स्थापना, अशोक पोद्दार को प्रारंभिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान दिनेश साफी को राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान एवं सुधीर कुमार झा को वित्त एवं लेखा प्रभाग की जिम्मेवारी सौंपी है. डीपीओ महेश्वर साफी मध्याहृन भोजन योगना के जिला प्रभारी पदाधिकारी हांेगे. पूर्व में इस पद पर प्रशासनिक पदाधिकारी को जिम्मेवारी मिलती थी.सेवानिवृत्ति पर प्रधानाध्यापक को विदाईदरभंगा. मध्य विद्यालय कटहलवाड़ी में सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक रामाशंकर लाल कर्ण को शिक्षकों ने सोमवार को भावभीनी विदाई दी. वे 38 वर्ष की सेवा के बाद 30 नवंबर को हुए है. इस मौके पर लोजपा के जिलाध्यक्ष गगन कुमार झा, सचिव मीरा देवी सहित कई शिक्षक व छात्र मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version