न्यूरो सर्जन नहीं होने के कारण पीएमसीएच रेफर

– बाइक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल पिता-पुत्रों का नहीं हो सका इलाजदरभंगा . उत्तर बिहार के सबसे बड़े चिकित्सा संस्थान में न्यूरो सर्जन के नहीं रहने के कारण आये दिन गंभीर स्थिति में आये मरीजों को पटना रेफर करना पड़ता है. स्थिति यह है कि कई गंभीर मरीजों का पटना भेजे जाने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2014 8:02 PM

– बाइक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल पिता-पुत्रों का नहीं हो सका इलाजदरभंगा . उत्तर बिहार के सबसे बड़े चिकित्सा संस्थान में न्यूरो सर्जन के नहीं रहने के कारण आये दिन गंभीर स्थिति में आये मरीजों को पटना रेफर करना पड़ता है. स्थिति यह है कि कई गंभीर मरीजों का पटना भेजे जाने के दौरान मौत तक हो जाती है. सोमवार को सिमरी थाना क्षेत्र के रामपुरा मिर्जापुर जगनी गांव निवासी गांव निवासी मो शकील अहमद (45) व उनके दोनों पुत्र मो आदिल व मो रेहान को न्यूरो सर्जन नहीं होने के कारण पटना रेफर कर दिया गया.टेंपो-बाइक की टक्कर में पिता-पुत्र घायलसिंहवाड़ा. अतरबेल-जाले पथ पर सिंहवाड़ा प्रखंड मुख्यालय के सामने सोमवार को टेंपो बाइक की टक्कर में पिता-पुत्र (तीन लोग) जख्मी हो गये. जख्मी मिर्जापुर जगनी निवासी मो शकील अहमद व उनके दो पुत्र रेहान (10) व आदिल (6) जख्मी हो गये. घायल अवस्था में उन्हें पीएचसी से डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. बताया गया कि वे अपने दोनों बच्चों को विद्यालय से घर लेकर जा रहे थे. इसी बीच यह घटना घटी. पुलिस ने टेंपो जब्त कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version