एड्स दिवस पर निकाली जागरूकता रैली
फोटो : 18परिचय : बिस्किट बांटते डॉ एके गुप्तादरभंगा. विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एआरटी डीएमसीएच से सीएससी दरभंगा तक सोमवार को जागरूकता अभियान रैली निकाली गयी. रैली में एआरटी एवं सीएससी के कर्मियों के साथ एचआइवी से पीडि़त मरीज शामिल थे. इस दौरान एचआइवी से डर को हटाना, भेदभाव का निष्पादन एवं जागरूकता […]
फोटो : 18परिचय : बिस्किट बांटते डॉ एके गुप्तादरभंगा. विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एआरटी डीएमसीएच से सीएससी दरभंगा तक सोमवार को जागरूकता अभियान रैली निकाली गयी. रैली में एआरटी एवं सीएससी के कर्मियों के साथ एचआइवी से पीडि़त मरीज शामिल थे. इस दौरान एचआइवी से डर को हटाना, भेदभाव का निष्पादन एवं जागरूकता लाना है आदि का नारा लगाया जा रहा था. रैली के उपरांत 120 मरीजों को सीएससी की ओर तथा एआरटीसी की ओर से 30 मरीजों को कंबल एवं बिस्कुट वितरण किया है. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष ने मौके पर कहा कि उक्त बीमारी से पीडि़त मरीजों को सहानुभूति की आवश्कता है. छुआ-छूत से यह बीमारी नहीं फैलती है. सीएससी के परियोजना समन्यवक रजनीश दत्ता के अनुसार विभाग पीडि़त मरीजों के बेहतर जीवन के लिए समर्पित है. मौके पर विजय मंडल सहित कर्मी एवं पीडि़त कई मरीज उपस्थित थे.