कैंपस……….. विवि के कई पदों पर फेरबदल
— डॉ प्रभावती बनी डब्ल्यूआइटी की निदेशक– डॉ उपेन्द्र प्रसाद बने सीसीडीसीदरभंगा. लनामिविवि के कई महत्वपूर्ण पदों पर फेरबदल की गई है. कुलसचिव डॉ अजीत कुमार सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार मारवाड़ी कॉलेज के जंतु विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ प्रभावती को डब्ल्यूआइटी का निदेशक नियुक्त किया गया है. वहीं इस पद पर कार्यरत डॉ तुषारकांत […]
— डॉ प्रभावती बनी डब्ल्यूआइटी की निदेशक– डॉ उपेन्द्र प्रसाद बने सीसीडीसीदरभंगा. लनामिविवि के कई महत्वपूर्ण पदों पर फेरबदल की गई है. कुलसचिव डॉ अजीत कुमार सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार मारवाड़ी कॉलेज के जंतु विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ प्रभावती को डब्ल्यूआइटी का निदेशक नियुक्त किया गया है. वहीं इस पद पर कार्यरत डॉ तुषारकांत झा को अपने मूल स्थान भौतिकी विभाग में योगदान का निर्देश दिया गया. वहीं एएनडी कॉलेज, शाहपुर पटोरी के वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ उपेन्द्र प्रसाद को विवि का नया सीसीडीसी नियुक्त किया गया है. इस पद पर कार्यरत डॉ राम भरत ठाकुर को अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ दयानिधि प्रसाद राय के सेवानिवृत्त होने पर अर्थशास्त्र विभाग का नया विभागाध्यक्ष बनाया गया है. इधर एमएलएसएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ डीसी चौधरी का तबादला करते हुए उन्हें बेगूसराय को ऑपरेटिव कॉलेज का प्राचार्य बनाया गया है. जबकि एमएलएसएम कॉलेज के वरीयतम शिक्षक व भौतिक विभागाध्यक्ष डॉ निर्भय नारायण चौधरी को प्रभारी प्राचार्य बनाया गया है. स्नातकोत्तर संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ केएन झा के सेवानिवृत्त होने पर एएनडी कॉलेज शाहपुर पटोरी के डॉ आरएन सिंह को नया विभागाध्यक्ष बनाया गया है. साथ ही जीएमआरडी कॉलेज के वनस्पति विज्ञान के शिक्षक डॉ आफताब आलम का तबादला एएनडी कॉलेज, शाहपुर पटोरी कर दिया गया है.