करंट लगने से बीएमपी जवान की मौत

दरभंगा. बीएमपी 13 के सिपाही 24 वर्षीय अमित राज की मात करेंट लगने से इलाज के दौरान सोमवार की संध्या डीएमसीएच में हो गयी. सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र कोरा भराठी गांव निवासी अमित बिजली मिस्त्री सिपाही के पद पर बीएमपी 13 में कार्यरत थे. बताया जाता है कि कैम्पस में बिजली ठीक करने के क्रम में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2014 8:02 PM

दरभंगा. बीएमपी 13 के सिपाही 24 वर्षीय अमित राज की मात करेंट लगने से इलाज के दौरान सोमवार की संध्या डीएमसीएच में हो गयी. सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र कोरा भराठी गांव निवासी अमित बिजली मिस्त्री सिपाही के पद पर बीएमपी 13 में कार्यरत थे. बताया जाता है कि कैम्पस में बिजली ठीक करने के क्रम में सोमवार की संध्या उन्हें करेंट लग गया. गंभीर अवस्था में उन्हें डीएमसीएच में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. मौत के बाद पोस्टमार्टम को लेकर आपातकालीन विभाग में कुछ देर तक गहमागहमी का माहौल उत्पन्न हो गया. बीएमपी के कई जवान वहां पहुंच गये. हालांकि कुछ देर उपरांत ही मामला शांत हो गया. उपस्थित जवानों के अनुसार लगभग 11 माह पहले की उसकी शादी हुई थी. सभी जवान इस घटना से मर्माहत नजर आ रहे थे.

Next Article

Exit mobile version