भवानीपुर व नवटोल में 72 घंटे से बिजली गुल
बिरौल. प्रखंड क्षेत्र के भवानीपुर और नवटोल गांव में 72 घंटे से बिजली गुल है. स्थानीय लोग जब इसकी शिकायत जेइ से मोबाइल पर करते हैं तो वे लोगों की शिकायत को नजरअंदाज कर देेते हैं. इससे बिजली उपभोक्ताओं में काफी आक्रोश है. भवानीपुर के भुवन कमती, विकास कुमार झा, नवटोल गांव के अरूण कुमर […]
बिरौल. प्रखंड क्षेत्र के भवानीपुर और नवटोल गांव में 72 घंटे से बिजली गुल है. स्थानीय लोग जब इसकी शिकायत जेइ से मोबाइल पर करते हैं तो वे लोगों की शिकायत को नजरअंदाज कर देेते हैं. इससे बिजली उपभोक्ताओं में काफी आक्रोश है. भवानीपुर के भुवन कमती, विकास कुमार झा, नवटोल गांव के अरूण कुमर जटाशंकर सिंह सहित लोगों ने बताया कि छोटी सी फॉल्ट पर दो-दो तीन-तीन दिन बिजली गुल रहती है़ पदाधिकारी हमलोगों की बात नहीं सुनते हैं तो भवानीपुर और नवटोल के सारे उपभोक्ता मिल कर बिजली विभाग के विरुद्घ नवटोल चौक स्थित सुपौल-दरभंगा मेन हाइवे रोड को जाम कर देंगे.