पैक्स नहीं खरीद रहे धान, किसान परेशान
तारडीह . प्रखंड क्षेत्र में किसानों से धान की खरीदारी नहीं होने से किसान औने-पौने दाम में अपनी मेहनत से उपजाये धान को बिचौलियों को बेच रहे हैं. किसानों का कहना है कि पैक्स द्वारा धान की खरीदारी नहीं होने के कारण हम इसे कहीं भी बेच रहे हैं. वहीं पैक्स अध्यक्ष ललित कुमार सिंह, […]
तारडीह . प्रखंड क्षेत्र में किसानों से धान की खरीदारी नहीं होने से किसान औने-पौने दाम में अपनी मेहनत से उपजाये धान को बिचौलियों को बेच रहे हैं. किसानों का कहना है कि पैक्स द्वारा धान की खरीदारी नहीं होने के कारण हम इसे कहीं भी बेच रहे हैं. वहीं पैक्स अध्यक्ष ललित कुमार सिंह, राजगीर राय, मनोज यादव आदि ने बताया कि पैक्स द्वारा खरीदे गये धान को कैसे रखेंगे. विभाग को कई बार बोड़ा उपलब्ध करवाने के लिए लिखा गया है, लेकिन विभाग द्वारा बोरा नहीं उपलब्ध करवाये जाने से धान क्रय नहीं हो पा रहा है. धान क्रय करने के बाद उसे खुले में तो नहीं रखा जा सकता है.