डीपीओ के सम्मान में समारोह
फोटो : 36 व 37परिचय : विदाई समारोह शिक्षक संघ व उपस्थित शिक्षक.दरभंगा. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने मंगलवार को स्थानांतरित डीपीओ अब्दुसलाम अंसारी को विदाई दिया. एमएल एकेडमी मे आयोजित विदाई समारोह के मौके पर नवपदस्थापित डीपीओ सह मध्याह्न भोजन योजना के जिला प्रभारी पदाधिकारी महेश्वर साफी भी मौजूद थे. शिक्षकों ने […]
फोटो : 36 व 37परिचय : विदाई समारोह शिक्षक संघ व उपस्थित शिक्षक.दरभंगा. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने मंगलवार को स्थानांतरित डीपीओ अब्दुसलाम अंसारी को विदाई दिया. एमएल एकेडमी मे आयोजित विदाई समारोह के मौके पर नवपदस्थापित डीपीओ सह मध्याह्न भोजन योजना के जिला प्रभारी पदाधिकारी महेश्वर साफी भी मौजूद थे. शिक्षकों ने श्री साफी का भी स्वागत किया. दोनों पदाधिकारियों को पाग-चादर एवं डायरी-कलम दिया गया. समारोह की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सह प्रदेश उपाध्यक्ष शंभू यादव ने किया. कार्यक्रम में प्रशांत कुमार झा, मो जमशेद, बलराम राम, नंदन सिंह, शानू कुमार निगम, संतोष कुमार, संजीत झा सुमन, सगीर अहमद, मो खालिद, पीर मोहम्मद, मुन्ना ठाकुर, अजय कुमार, रंजीत दास, वीणा कुमारी, सुजाता कुमारी, सरिता कुमारी, नूरजहां, मो अनवर आदि मौजूद थे.