जमीन की खरीद-बिक्री में ठगी करनेवाले शातिर राजा पर यहां दो थानों में 21 मामले दर्ज
फर्जी तरीके से जमीन खरीद-बिक्री करने वाले तारालाही पंचायत के एकमी घाट निवासी मो. रिजवान उर्फ मो. इंतखाब उर्फ इंतेकाम उर्फ राजा की पटना जिला के फुलवारीशरीफ पुलिस की ओर से गिरफ्तारी चर्चा का विषय बना रहा
बहादुरपुर. फर्जी तरीके से जमीन खरीद-बिक्री करने वाले तारालाही पंचायत के एकमी घाट निवासी मो. रिजवान उर्फ मो. इंतखाब उर्फ इंतेकाम उर्फ राजा की पटना जिला के फुलवारीशरीफ पुलिस की ओर से गिरफ्तारी चर्चा का विषय बना रहा. बताया जाता है कि इस शातिर ठग ने जमीन खरीद-बिक्री करने के नाम पर पूरे इलाके में भोलेभाले लोगों को झांसे में लेकर पैसा ठगता था. इसके विरुद्ध पटना के फुलवारीशरीफ थाना में पांच, बहादुरपुर थाना में 11 व लहेरियासराय थाना में 10 मामला दर्ज है. इसके अलावा कोर्ट परिवार समेत 29 मामले इसके खिलाफ अभी तक सामने आ चुके हैं. मो. रिजवान उर्फ राजा द्वारा अभीतक करीब 15 करोड़ रुपये की ठगी करने की बात कही जा रही है. इसने कुछ वर्ष पूर्व बहादुरपुर थाना के तत्कालीन थानाध्यक्ष से भी पटना में जमीन देने के नाम पर करीब 10 लाख रुपये ले लिये थे. कुछ दिन बाद में थानाध्यक्ष को जानकारी मिली कि उसने फर्जी जमीन दिखा दी है. इसके बाद उन्होंने जमीन लेने से इन्कार कर दिया. काफी दबाव के बाद मो. रिजवान से जैसे-तैसे लिए गए पैसा वसूल किया गया. बहादुरपुर थाना में उसपर 373/12, 409/12, 06/13 व 209/19 कांड दर्ज है. इतने मामले में राजा चार्जशीटेड है. इधर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि राजा के विरुद्ध फर्जी तरीके से जमीन खरीद-बिक्री करने में धोखाधड़ी का अधिकांश मामला दर्ज है. बता दें कि पटना के फुलवारी शरीफ थाना की पुलिस ने एक टीम गठित कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. इससे और भी मामलों के सामने आने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है