इलाज के अभाव में दम तोड़ रहे दुधारु पशु

कुशेश्वरस्थान पूर्वी. पूर्वी एवं पश्चिमी प्रखंड के विभिन्न गांवों में दर्जनों दुधारू पशु इलाज के अभाव में दम तोड़ रहे हे. जिससे पशु पालकों में आक्रोश पनप रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार खलासीन गांव के लालन पासवान की बाछी गला फुलने के कारण मर गयी. उसी गांव के पारी पासवान, सुजीत पासवान, की मवेशी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2014 10:01 PM

कुशेश्वरस्थान पूर्वी. पूर्वी एवं पश्चिमी प्रखंड के विभिन्न गांवों में दर्जनों दुधारू पशु इलाज के अभाव में दम तोड़ रहे हे. जिससे पशु पालकों में आक्रोश पनप रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार खलासीन गांव के लालन पासवान की बाछी गला फुलने के कारण मर गयी. उसी गांव के पारी पासवान, सुजीत पासवान, की मवेशी भी मर गया. वहीं महेष पासवान ने बताया की इलाज के अभाव में मेरी गाय बीमार पड़ी है और मवेशी चिकित्सक डॉ. जमीरउदीन से जब भी संपर्क करते है तो आजकल और दवा उपलब्ध नहीं रहने की बात कहकर पल्ला झाड़ लेते है. पश्चिमी प्रखंड के साहपुर के मोहन प्रसाद निराला, हिरनी के कारी चौधरी, बलहा अरूण कुमार कमती सहित दर्जनो पशुपालकों का कहना है कि अपने बीमार पशुओं को लेकर पशु चिकित्सालय शतीघाट जब भी जाते है तो न तो काई चिकित्सक रहते और न ही कोई इलाज हो पाता हैं. जब कोई कभी मिलते है तो दवा नहीं रहने की बता कहकर बैंरग लौटा दिया जाता है.

Next Article

Exit mobile version