माले ने की माकपा नेता की संपत्ति जांच की मांग
*एसएसपी से की हत्यारोपितों की गिरफ्तारी की मांगदरभंगा . भाकपा माले के जिला सचिव वैद्यनाथ यादव व नंदलाल ठाकुर ने विज्ञप्ति जारी कर माकपा नेता श्याम भारती की संपत्ति की जांच की मांग की है. कहा कि कई एकड़ जमीन रहने के बाद भूमि आंदोलन मिर्जापुर में जमीन कब्जा किया हुआ है. भ्रष्टाचार का सबूत […]
*एसएसपी से की हत्यारोपितों की गिरफ्तारी की मांगदरभंगा . भाकपा माले के जिला सचिव वैद्यनाथ यादव व नंदलाल ठाकुर ने विज्ञप्ति जारी कर माकपा नेता श्याम भारती की संपत्ति की जांच की मांग की है. कहा कि कई एकड़ जमीन रहने के बाद भूमि आंदोलन मिर्जापुर में जमीन कब्जा किया हुआ है. भ्रष्टाचार का सबूत जांच के उपरांत मिल जायेगा. माले नेता बालेश्वर पासवान की हत्याकांड में नामजद से घटना में संलिप्तता जांचोपरांत स्पष्ट हो जायेगी. नेता द्वय ने कहा कि अगर आरोप लगने मात्र से ही कोई भ्रष्टाचारी हो जाता है तो कंशी पंचायत के तत्कालीन मुखिया विजयकांत ठाकुर पर 1995 में कई मुखियों ने अनियमितता का आरोप लगाया था. माले नेताओं ने श्री भारती को सीधे इस हत्याकांड में संलिप्त होने का आरोप लगाया है. साथ ही नामजदों की गिरफ्तारी की मांग एसएसपी से की है. इधर, डॉ भीमराव अंबेदकर संघर्ष मोरचा ने इस मुद्दे पर बैठक कर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने की मांग की है. इसको लेकर डीएम व एसएसपी को ज्ञापन सौंपा. इसमें आरके दत्ता, राकेश राम, बिनोद राम, संजय पासवान, धर्मेंद्र पासवान, संजय पासवान आदि शामिल थे.