डांस कैंप में चयनित कलाकारों को मिली छात्रवृत्ति

नि:शुल्क प्रशिक्षण देगा नटराज डांस एकेडमीफोटो. 33 परिचय. प्रमाण पत्र के साथ चयनित कलाकार.दरभंगा. कला के संरक्षण तथा इसे बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत नटराज डांस एकेडमी की ओर से आयोजित नि:शुल्क डांस कैंप में चयनित कालाकारों को छात्रवृत्ति दिया गया. इसमें विभिन्न शिक्षण संस्थानों से 160 प्रतिभागियांे ने भाग लिया. यह कैंप सातवीं से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2014 10:01 PM

नि:शुल्क प्रशिक्षण देगा नटराज डांस एकेडमीफोटो. 33 परिचय. प्रमाण पत्र के साथ चयनित कलाकार.दरभंगा. कला के संरक्षण तथा इसे बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत नटराज डांस एकेडमी की ओर से आयोजित नि:शुल्क डांस कैंप में चयनित कालाकारों को छात्रवृत्ति दिया गया. इसमें विभिन्न शिक्षण संस्थानों से 160 प्रतिभागियांे ने भाग लिया. यह कैंप सातवीं से लेकर स्नातक तक की छात्राएं शामिल हुईं. इन छात्राओं को एक साल तक शास्त्रीय व लोक नृत्य का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिये जाने की घोषणा की गयी. इसमें अंशु, कौशिक, सृष्टि, कुसुम, पल्लवी, पूजा, तनवी व वंदना शामिल है. कैंप के समापन पर मेयर गौरी पासवान, पूर्व महापौर अजय जालान ने बच्चों को शुभाकामना दी. कैंप के निदेशक मोहित खांडेलवाल व सुहानी ड्रालिया, ट्रेनर चांदनी, ईशा, सुस्मिता आदि मौजूद थी.

Next Article

Exit mobile version