चिकित्सक व दारोगा के विरुद्ध वारंट निर्गत

दरभंगा. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एसपी पांडेय की अदालत ने चिकित्सक व दारोगा के खिलाफ वारंट निर्गत किया है. जानलेवा हमला के मामले में साक्षी सिंहवाड़ा पीएचसी के तत्कालीन चिकित्सा पदाधिकारी डॉ यूपी सिंह व तत्कालीन दारोगा सह कांड के अनुसंधानक रामबलि यादव के विरुद्ध वारंट निर्गत किया है. यह सूचना अपर लोक अभियोजक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2014 10:01 PM

दरभंगा. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एसपी पांडेय की अदालत ने चिकित्सक व दारोगा के खिलाफ वारंट निर्गत किया है. जानलेवा हमला के मामले में साक्षी सिंहवाड़ा पीएचसी के तत्कालीन चिकित्सा पदाधिकारी डॉ यूपी सिंह व तत्कालीन दारोगा सह कांड के अनुसंधानक रामबलि यादव के विरुद्ध वारंट निर्गत किया है. यह सूचना अपर लोक अभियोजक अरूणांबर झा ने दी है.

Next Article

Exit mobile version