नगर निगम भी लगाया था स्टॉल

फोटो : 59परिचय : मिथिला लोक उत्सव में नगर निगम का स्टॉलफोटो : 60परिचय : मिथिला लोक उत्सव में नगर निगम के कार्य पद्धति का पुराना रूपदरभंगा . मिथिला लोक उत्सव के मौके पर नागेन्द्र झा स्टेडियम में दरभंगा नगर निगम ने भी स्टॉल लगाया है. इसमें नगर पालिका के समय में जमीन पर बैठकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2014 10:02 PM

फोटो : 59परिचय : मिथिला लोक उत्सव में नगर निगम का स्टॉलफोटो : 60परिचय : मिथिला लोक उत्सव में नगर निगम के कार्य पद्धति का पुराना रूपदरभंगा . मिथिला लोक उत्सव के मौके पर नागेन्द्र झा स्टेडियम में दरभंगा नगर निगम ने भी स्टॉल लगाया है. इसमें नगर पालिका के समय में जमीन पर बैठकर काम करते कर्मी एवं बैल गाड़ी पर कचरा उठाव करते दिखाया गया है. दूसरी ओर नगर निगम ने अत्याधुनिक तरीके से जेसीबी मशीन से कचरा उठाव एवं नालों की सफाई को दर्शाता है. इसके अलावा निगम कार्यालय के अधिकांश प्रशाखाओं की कंप्यूटरकृत एवं अत्याधुनिक मीटिंग हॉल की भी चर्चा की गयी है. नगर आयुक्त महेन्द्र कुमार एवं नगर प्रबंधक पांडेय अरविंद अनुरूप सहित कई निगमकर्मी दिनभर लगे है.

Next Article

Exit mobile version