भाकपा माले का एकजुटता मार्च
फोटो : 42परिचय : एकजुटता मार्च निकालते भाकपा के कार्यकर्तादरभंगा . भाकपा माले के एकजुटता मार्च में शनिवार को अवाम की एकता के लिए आवाज बुलंद किया. पोलो मैदान से शुरू हुआ मार्च आयुक्त कार्यालय, समाहरणालय एवं लोहिया चौक होते हुए टावर पर समाप्त हुआ. मार्च का नेतृत्व माले के जिला सचिव वैद्यनाथ यादव, खेमस […]
फोटो : 42परिचय : एकजुटता मार्च निकालते भाकपा के कार्यकर्तादरभंगा . भाकपा माले के एकजुटता मार्च में शनिवार को अवाम की एकता के लिए आवाज बुलंद किया. पोलो मैदान से शुरू हुआ मार्च आयुक्त कार्यालय, समाहरणालय एवं लोहिया चौक होते हुए टावर पर समाप्त हुआ. मार्च का नेतृत्व माले के जिला सचिव वैद्यनाथ यादव, खेमस प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी पासवान, अभिषेक कुमार, नंदलाल ठाकुर आदि कर रहे थे. मार्च लहेरियासराय टावर पर सभा में तब्दील हो गया. जहां बाबरी मसजिद के ढांचा गिराने की वरसी पर पार्टी के नेताओं ने ऐसी स्थिति से निबटने के लिए आवाम की एकता को जरूरी बताया. उन्होंने लोकतांत्रिक मूल्यों के संकल्प की रक्षा का संकल्प दिलाया. मौके पर नेयाज अहमद, प्रो अवधेश सिंह, विश्वनाथ पासवान, गजेन्द्र शर्मा, राजेश पासवान, मो इम्तियाज, मो मुर्नुजा, हरी पासवान, सुरेन्द्र पासवान, प्रिन्स कुमार कर्ण, देवेन्द्र कुमार, राजेश कुमार, संतोष यादव, मो जाकिर, मो जमालुद्दीन आदि ने संबोधित किया. सभा का अध्यक्ष माले जिला कमेटी सदस्य देवेन्द्र कुमार साह ने किया