23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उच्च शिक्षा की स्थिति दयनीय

दरभंगाः एमएस इंटरनेशनल कैरियर सेंटर द्वारा मौलागांज में आयोजित ‘एजुकेशन एंड कैरियर फेयर-2013’ में भारी संख्या में छात्र-छात्रओं ने पहुंचकर विभिन्न कॉलेजों के पाठ्यक्रमों की जानकारी ली. नेशनल सिनेमा के निकट स्थित सुपर मार्केट में हो रहे इस कैरियर मेले में देश के कई नामी संस्थान भाग ले रहे हैं. यहां अलग-अलग बनाये गये स्टॉलों […]

दरभंगाः एमएस इंटरनेशनल कैरियर सेंटर द्वारा मौलागांज में आयोजित ‘एजुकेशन एंड कैरियर फेयर-2013’ में भारी संख्या में छात्र-छात्रओं ने पहुंचकर विभिन्न कॉलेजों के पाठ्यक्रमों की जानकारी ली. नेशनल सिनेमा के निकट स्थित सुपर मार्केट में हो रहे इस कैरियर मेले में देश के कई नामी संस्थान भाग ले रहे हैं.

यहां अलग-अलग बनाये गये स्टॉलों पर छात्र-छात्रओं ने अभिभावकों संग पहुंचकर विभिन्न पाठ्यक्रम, उसके शुल्क नामांकन प्रक्रिया की जानकारी ली. 4 जुलाई तक यह कैरियर फेयर चलेगा. इसका उद्घाटन करते हुए पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री मो. अली अशरफ फातमी ने कहा कि राज्य में अभी भी उच्च शिक्षा की स्थिति दयनीय है. यही कारण है कि यहां के छात्रों को अन्यत्र रुख करना पड़ता है. ऐसे कैरियर मेले के आयोजन से स्थानीय छात्र-छात्रओं को विभिन्न संस्थानों के बारे में विस्तार से जानने का मौका मिलता है जिससे उन्हें सही निर्णय लेने में मदद मिलती है.

इस कैरियर फेयर में वल्र्ड इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (गुड़गांव), गोल्डेन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस (गुरदासपुर, पंजाब), कॉरपोरेट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट और राधा रमण कॉलेज ऑफ इंस्टीट्यूट, भोपाल सहित बीएम कॉलेज इंदौर एवं ट्राइडेंट इटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, नोयडा के प्रतिनिधि शामिल हुए हैं. इनके द्वारा इंजीनियरिंग, फार्मेसी, पॉलिटेक्निक, एमबीए, बीबीए, बीएड्, एमएड्, नर्सिग आदि विभिन्न पाठ्यक्रमों को ऑफर किया जा रहा है. आयोजक संस्था एमएस इंटरनेशनल के निदेशक मो. सैफ एवं मो. रहमान ने बताया कि इस कैरियर फेयर में पाठ्यक्रमों की जानकारी के साथ-साथ ‘स्पॉट एडमिशन’ की सुविधा भी दी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें