दरभंगा : मिथिला लोक उत्सव के दौरान शनिवार को अल्पसंख्यक छात्रों के बीच डीएम कुमार रवि ने मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत चेक का वितरण किया.
उन्होंने सुबह प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय नेहरा के 38 तथा +2ओंकार उच्च विद्यालय सुपौल के 27 अल्पसंख्यक छात्रों को चेक वितरित किया. इसके दौरान सौ से अधिक छात्रों को इस योजना के तहत दस हजार-दस हजार रुपये का चेक वितरित किया गया. मालूम हो कि इस योजना के तहत अल्पसंख्यक छात्रों के द्वारा मैट्रीक परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल करने के बाद प्रोत्साहन राशि के रूप में दस हजार-दस हजार रुपये दिये जाते हैं.
चेक वितरण के दौरान एडीएम दिनेश कुमार, डीडीसी विवेकानंद झा, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.