भाजपा की बैठक में सदस्यता अभियान पर चर्चा
कुशेश्वरस्थान पूर्वी, प्रतिनिधि . भाजपा मंडल की बैठक कुशेश्वरस्थान शिवगंगाघाट स्थित बतीसी कमरा पर मंडल अध्यक्ष अजय राय की अध्यक्षता में हुई. 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में कार्यकर्ताओं की कुर्बानी की याद में शौर्य दिवस मनाया गया. बैठक को संबोधित करते हुए विधायक शशिभूषण हजारी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रखंड स्तर पर सदस्यता […]
कुशेश्वरस्थान पूर्वी, प्रतिनिधि . भाजपा मंडल की बैठक कुशेश्वरस्थान शिवगंगाघाट स्थित बतीसी कमरा पर मंडल अध्यक्ष अजय राय की अध्यक्षता में हुई. 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में कार्यकर्ताओं की कुर्बानी की याद में शौर्य दिवस मनाया गया. बैठक को संबोधित करते हुए विधायक शशिभूषण हजारी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रखंड स्तर पर सदस्यता अभियान चलाकर पंचायत के हर एक एक गांव जाकर अधिक से अधिक सदस्य बनाने के लक्ष्य को पूरा करेंं. बैठक मेंंं भाजपा के जिला प्रवक्ता रामविलास भारती ने कार्यकताओं से आपसी वैमनस्यता को भूलाकर संगठन को मजबूत करने को कहा. बैठक मेंं अशोक आनंद, बैजनाथ दास, राखी देवी, उमाशंकर साहु, रंजीत लाल, महेन्द्र पौदार, संजय सिंह, संतोश यादव, राधेश्याम पोदार, गंगा यादव, नारायण राय, रामाकान्त मुखिया, नवल किशोर चौधरी, रामजपो चौपाल, सुरेश राय सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे.