12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क नहीं बनी तो प्रखंड का करेंगे बहिष्कार

चार पंचायतों के जनप्रतिधियों ने बैठक में लिया निर्णय* आवागमन में होती है कठिनाई, दूर करे प्रशासन तारडीह . ़़़़़प्रखड मुख्यालय से चार पंचायतों को जोड़ने वाली एक मात्र जर्जर सड़क के नहीं बनने को लेेकर तथा चारों पंचायत इजरहटा, कठरा, महथौर, बिषहथ बथिया को तारडीह प्रखंड से हटाकर मनीगाछी प्रखंड में जोड़ने के लिए […]

चार पंचायतों के जनप्रतिधियों ने बैठक में लिया निर्णय* आवागमन में होती है कठिनाई, दूर करे प्रशासन तारडीह . ़़़़़प्रखड मुख्यालय से चार पंचायतों को जोड़ने वाली एक मात्र जर्जर सड़क के नहीं बनने को लेेकर तथा चारों पंचायत इजरहटा, कठरा, महथौर, बिषहथ बथिया को तारडीह प्रखंड से हटाकर मनीगाछी प्रखंड में जोड़ने के लिए जन प्रतिनिधियों कि बैठक भोलेश्वर स्थान में हुई. इस बैठक में पूर्व की तरह अपने पंचायत को तारडीह प्रखंड से मनीगाछी प्रखंड में जोड़ने की बात पर चर्चा की गयी. जनप्रतिनिधियों का कहना हैं कि तारडीह प्रखंड मुख्यालय तक आने के लिये एक किलोमीटर की दूरी के बदले पंद्रह से बीस किलोमीटर की दूरी तय करना पड़ता है. प्रख्ंाड मुख्यालय पर आने जाने में एक दिन का समय लग जाता है. इनलोगों का कहना था कि पूर्व में जब मनिगाछी विधानसभा था उस समय प्रखंड को जोड़ने वाली सड़क की अनुशंसा भी हो गयी थी. लेेकिन तारडीह प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क के बीच में लगभग आधा किलोमीटर अलीनगर प्रखंड में होने के कारण सड़क नहीं बन सका. सालों भर इधर से गुजरना मुश्किल हो जाता है. बरसात के दिनों में और भी मुश्किल स्थिति आ जाती है. इसलिये हमलोगों की मांग है कि पहले की तरह मनीगाछी प्रखंड में ही इन चारों पंचायत को शामिल कर दिया जाये. यदि ऐसा नहीं किया गया तो इन चार प्रखंडों के लोग प्रखंड का बहिष्कार करेंगे. बैठक में लिये गये निर्णयों की सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी और जिला पदाधिकारी को भी दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें