देशी शराब के साथ विक्रेता धराया

कमतौल . एसएसपी के निर्देश पर चलाये जा रहे छापेमारी अभियान में शुक्रवार की रात कमतौल पुलिस को बड़ी सफलता मिली़ इस अभियान में अबतक की सबसे बड़ी सफलता है. गुप्त सूचना पर की गयी छापामारी में बिक्री के लिए घर में रखे गए 47 लीटर 100 एमएल देशी विदेशी शराब बरामद हुआ़ थानाध्यक्ष सुबोध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2014 7:02 PM

कमतौल . एसएसपी के निर्देश पर चलाये जा रहे छापेमारी अभियान में शुक्रवार की रात कमतौल पुलिस को बड़ी सफलता मिली़ इस अभियान में अबतक की सबसे बड़ी सफलता है. गुप्त सूचना पर की गयी छापामारी में बिक्री के लिए घर में रखे गए 47 लीटर 100 एमएल देशी विदेशी शराब बरामद हुआ़ थानाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह ने बताया की गुप्त सूचना पर एसआई मोइज खान,एसआई राधेश्याम सिंह, एएसआई दिनेश कुमार सिंह सहित दल बल के साथ किये गए छापेमारी में हरिहरपुर गांव के सुबोध झा के पुत्र संजीव झा के घर से 400 एमएल का 66 पाउच देशी तथा 180 एमएल के 115 बोतल विभिन्न ब्रांड के विदेशी शराब बरामद किया गया़ वही मौके से विक्रेता को भी गिरफ्तार करने में सफलता मिली़ जिसे पुलिस अभिरक्षा में उत्पाद विभाग के हवाले कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version