कांडों के निष्पादन में लायें तेजी : डीएसपी

फोटो ::2कैप्सन : थानाध्यक्षों के साथ बैठक करते डीएसपी दरभंगा . सदर डीएसपी दिलीप कुमार झा ने रविवार को लहेरियासराय थाना में सदर अनुमंडल के सभी थानाध्यक्षों के साथ अपराध को लेकर समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने लंबित कांडो की समीक्षा कर उसके निष्पादन के लिए जागरुक होने का निर्देश सभी थानाध्यक्षों को दिया. श्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2014 8:02 PM

फोटो ::2कैप्सन : थानाध्यक्षों के साथ बैठक करते डीएसपी दरभंगा . सदर डीएसपी दिलीप कुमार झा ने रविवार को लहेरियासराय थाना में सदर अनुमंडल के सभी थानाध्यक्षों के साथ अपराध को लेकर समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने लंबित कांडो की समीक्षा कर उसके निष्पादन के लिए जागरुक होने का निर्देश सभी थानाध्यक्षों को दिया. श्री झा ने कहा कि कांडो के निष्पादन में किसी वजह से दिक्कत हो तो सीनियर ऑॅफीसर से सहयोग लेकर अविलंब कांडो का निष्पादन करे. वही वारंटियों की गिरफ्तारी में तेजी लाने का निर्देश भी दिया. कोर्ट के आदेशों का ससमय पालन कर वारंटियो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजने को भी कहा.उन्होंने आदतन अपराधियों पर विशेष नजर रखने, आपराधिक घटनाओं पर नकेल कसने को लेकर रात्रि गस्ती में तेजी लाने का निर्देश थानाध्यक्षों को दिया गया. बैठक में इंस्पेक्टर चन्द्र प्रकाश, लहेरियासराय थानाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह, नगर थानाध्यक्ष अजीत कुमार राय, विवि थानाध्यक्ष रामाशंकर सिंह, बेता ओपी प्रभारी सुरेंद्र पासवान,मब्बी ओपी प्रभारी संजय कुमार,सदर थानाध्यक्ष बीके यादव सहित अन्य कई थानाध्यक्ष मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version