चैम्बर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष बने गजानंद
दरभंगा . प्रमंडलीय वाणिज्य एवं उद्योग परिषद की आम सभा रविवार को पवन कुमार सुरेका का अध्यक्षता में हुई. आम सभा में सत्र 214-16 के लिए पदाधिकारियों का चुनाव सर्वसम्मत से किया गया. गजानंद विंजराजका अध्यक्ष, बद्री प्रसाद महनसरिया उपाध्यक्ष, सुनील कुमार गामी प्रधान सचिव, कृष्ण देव साह सचिव एवं शत्रुघ्न पंजियार कोषाध्यक्ष निर्वाचित किये […]
दरभंगा . प्रमंडलीय वाणिज्य एवं उद्योग परिषद की आम सभा रविवार को पवन कुमार सुरेका का अध्यक्षता में हुई. आम सभा में सत्र 214-16 के लिए पदाधिकारियों का चुनाव सर्वसम्मत से किया गया. गजानंद विंजराजका अध्यक्ष, बद्री प्रसाद महनसरिया उपाध्यक्ष, सुनील कुमार गामी प्रधान सचिव, कृष्ण देव साह सचिव एवं शत्रुघ्न पंजियार कोषाध्यक्ष निर्वाचित किये गये है. ज्ञात हो कि करीब दो माह पूर्व परिषद की आमसभा में चुनाव को लेकर आम-सहमति नहीं हुई थी.