दरभंगा . राज्य के वित्तरहित डिग्री महाविद्यालय एवं इंटर महाविद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी 22 दिसंबर को बिहार विधान मंडल के समक्ष अनिश्चित कालीन प्रदर्शन एवं घेराव करेंगे. इस कड़ी में रविवार को दरभंगा जिला मोर्चा के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ सुरेन्द्र प्रकाश गाई की अध्यक्षता में महात्मा गांधी महाविद्यालय के सभागार में बैठक हुई. इस अवसर पर प्रांतीय पर्यवेक्षक के रूप में जागरण जत्था के सदस्य सह डिग्री महासंघ के प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रो रामश्रीपाल सिंह एवं इंटर महासंघ के प्रांतीय महासचिव प्रो सुनील कुमार राय भी उपस्थित थे. बैठक में सेवा शर्त, संगठन एवं संघर्ष के आयाम पर चर्चा हुई. जिसमें बिहार सरकार की उपेक्षा पूर्ण नीति की कड़ी निंदा की गई. सभा में डॉ श्यामा कांत कर्ण, डॉ ऋषी कुमार राय, डॉ नरेन्द्र चौधरी, प्रो शिवेश्वर पाठक, प्रो रामनिवास सिंह, प्रो इन्द्रानंदन कंठ, प्रो बीके झा, डॉ मनोज कुमार झा, डॉ जीवछ यादव, प्रो विनोद विनीत, डॉ विनोद नारयण चौधरी, प्रो नवल किशोर सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.
वित्तरहित शिक्षाकर्मियों का विधान मंडल के समक्ष अनिश्चित कालीन प्रदर्शन 22 से
दरभंगा . राज्य के वित्तरहित डिग्री महाविद्यालय एवं इंटर महाविद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी 22 दिसंबर को बिहार विधान मंडल के समक्ष अनिश्चित कालीन प्रदर्शन एवं घेराव करेंगे. इस कड़ी में रविवार को दरभंगा जिला मोर्चा के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ सुरेन्द्र प्रकाश गाई की अध्यक्षता में महात्मा गांधी महाविद्यालय के सभागार में बैठक […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है