भजन संध्या में भक्तिरस से सरोबोर हुए भक्तगण
दरभगा . श्यामा मन्दिर में मासिक भजन संध्या का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर न्यास के सहसचिव प्रो श्रीपति त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष डॉ रामनारायण मिश्र, श्याम बिहारी मिश्र, डॉ राजेश्वर पासवान एवं डॉ रमेश झा ने किया. नेहा कुमारी, डॉ कुंजबिहारी मिश्र, श्याम बिहारी मिश्र सरस, विभा झा, पारस पंकज झा ने अनेक भजनों की प्रस्तुति के […]
दरभगा . श्यामा मन्दिर में मासिक भजन संध्या का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर न्यास के सहसचिव प्रो श्रीपति त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष डॉ रामनारायण मिश्र, श्याम बिहारी मिश्र, डॉ राजेश्वर पासवान एवं डॉ रमेश झा ने किया. नेहा कुमारी, डॉ कुंजबिहारी मिश्र, श्याम बिहारी मिश्र सरस, विभा झा, पारस पंकज झा ने अनेक भजनों की प्रस्तुति के साथ श्रोताओं को भक्तिरस से सरोबोर कर दिया. देर रात तक श्रोतागण भजनसंध्या का आनंद लेते रहे.इस अवसर पर सामूहिक भंडार का भी आयोजन किया गया. मां श्यामा न्यास समिति के सचिव सह प्रमंडलीय आयुक्त वदंना किन्नी एवं सदर अनुमंडल पदाधिकारी की भी उपस्थिति थी. कार्यक्रम का संचालन प्रबन्धक डॉ चौधरी हेमचन्द्र राय ने किया तथा गायक कलाकारों को मां की चुनरी एवं पुष्पमाला प्रसाद के रूप में समर्पित की गई. कार्यक्रम में विरला सन लाईफ के वरीय प्रबन्धक सुशील कुमार झा, श्यामा साड़ीज के प्रदीप जी, एमएन पाठक, रामनाथ झा, अरूण झा आदि उपस्थित थे.