गांव में चलाया गया स्वच्छता अभियान
मनीगाछी. आदर्श ग्राम समिति बलौर द्वारा पंचायत को स्वच्छ एवं मद्यपान रहित ग्राम बनाने के लिए स्वच्छता अभियान चलाया गया. साथ ही गांव में अवैध रुप से चलाये जा रहे शराब के कारोबार को बंद कराने के लिए थानाध्यक्ष को सूची सौंपी गयी. आदर्श ग्राम समिति के अध्यक्ष महीम सहनी एवं सचिव पितांबर राय के […]
मनीगाछी. आदर्श ग्राम समिति बलौर द्वारा पंचायत को स्वच्छ एवं मद्यपान रहित ग्राम बनाने के लिए स्वच्छता अभियान चलाया गया. साथ ही गांव में अवैध रुप से चलाये जा रहे शराब के कारोबार को बंद कराने के लिए थानाध्यक्ष को सूची सौंपी गयी. आदर्श ग्राम समिति के अध्यक्ष महीम सहनी एवं सचिव पितांबर राय के अनुसार, अवैध शराब का कारोबार गुलियाही मुसहरी टोल, राजे दक्षिण मुसहरी टोल, बलौर स्टेडियम के बगल में मैदान के निकट, रेफरल अस्पताल के बगल में मैदान के निकट, रेफरल अस्पताल के बगल में स्थित कटघारा में, बलौर पुरानी पोखर के दक्षिण टोल स्थित फकीरना महतो टोल एवं बलौर दक्षिण टोल स्थित मुसहरी में हेाता है. थानाध्यक्ष से अविलंब रोक लगाने एवं मद्यपान निषेध एवं स्वच्छता मिशन में प्रशासनिक सहयोग एवं संरक्षण की मांग की. इस दौरान पंचायत के मुखिया बैकुंठ कुमार झा, गया दास सहित कई लोग मौजूद थे.