ठंड को ले अधीक्षक ने किया डीएमसीएच का निरीक्षण
बुनियादी व्यवस्था दुरुस्त करने का दिया निर्देशप्रतिनिधि दरभंगा . विकराल होती शीतलहर को ध्यान में रखते हुए सोमवार को अस्पताल अधीक्षक डॉ शंकर झा ने डीएमसीएच का निरीक्षण किया. उनके साथ भवन निर्माण विभाग के जूनियर अभियंता सुरेश राम भी मौजूद थे. डॉ झा ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों की खिड़कियां की स्थिति का अवलोकन […]
बुनियादी व्यवस्था दुरुस्त करने का दिया निर्देशप्रतिनिधि दरभंगा . विकराल होती शीतलहर को ध्यान में रखते हुए सोमवार को अस्पताल अधीक्षक डॉ शंकर झा ने डीएमसीएच का निरीक्षण किया. उनके साथ भवन निर्माण विभाग के जूनियर अभियंता सुरेश राम भी मौजूद थे. डॉ झा ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों की खिड़कियां की स्थिति का अवलोकन किया. टूटी खिड़कियों को शीघ्र दुरुस्त करने को कहा. साथ ही शीशा को भी ठीक करने का निर्देश दिया. इसके अलावा पानी का रिसाव रोकने, शौचालय में पानी का रिसाव ठीक करने की हिदायत दी. सभी विभागों के स्वास्थ्य प्रबंधकों से पानी की उपलब्धता के बावत जानकारी ली. जानकारी के अनुसार भवन निर्माण के इंजीनियर ने उन्हें सुप्रीटंेडिंग इंजीनियर को इस संबंध में लिखे जाने की बात कही. विभागीय प्रावधान के अनुरुप शीघ्र कार्य पूरा कर दिया जायेगा.