जनवितरण विक्रेता का लाइसेंस रद्द
दरभंगा. मृत सास दाईरानी देवी के नाम पर जनवितरण दुकान चलाने वाले का लाइसेंस सदर एसडीओ गजेन्द्र प्रसाद सिंह ने रद्द कर दिया है. एसडीओ के मुताबिक शहरी क्षेत्र के वार्ड 20 मे उक्त दुकान का संचालन हो रहा था. इस गड़बड़ी की शिकायत मृत महिला के पुत्र महेश कुमार ने एसडीओ से करते हुए […]
दरभंगा. मृत सास दाईरानी देवी के नाम पर जनवितरण दुकान चलाने वाले का लाइसेंस सदर एसडीओ गजेन्द्र प्रसाद सिंह ने रद्द कर दिया है. एसडीओ के मुताबिक शहरी क्षेत्र के वार्ड 20 मे उक्त दुकान का संचालन हो रहा था. इस गड़बड़ी की शिकायत मृत महिला के पुत्र महेश कुमार ने एसडीओ से करते हुए लाइसेंस रद्द करने की मांग की थी. मामले की जांच कर एमओ ने जो रिपोर्ट सौंपी थी, उसमें आरोप सत्य पाया गया. इस पर उक्त कार्रवाई की गई.