ससमय बुलायी जाए अनुश्रवण समिति की बैठक

विलंब से बैठक बुलाने पर सदस्यों ने बतायी आपत्तिराशन कार्ड वितरण की हुई व्यापक समीक्षादरभंगा. अनुमंडल स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक सोमवार को विकास भवन के सभागार में हुुई. सदर एसडीओ गजेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में राशन कार्ड वितरण की समीक्षा, प्राप्त आपत्तियों के निराकरण पर चर्चा होगी. बैठक में शत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 9:02 PM

विलंब से बैठक बुलाने पर सदस्यों ने बतायी आपत्तिराशन कार्ड वितरण की हुई व्यापक समीक्षादरभंगा. अनुमंडल स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक सोमवार को विकास भवन के सभागार में हुुई. सदर एसडीओ गजेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में राशन कार्ड वितरण की समीक्षा, प्राप्त आपत्तियों के निराकरण पर चर्चा होगी. बैठक में शत प्रतिशत राशन कार्ड वितरण एवं सामग्री पर जोर देते हुए सदस्यों ने निर्धारित समय से करीब चार माह बाद बुलायी गयी बैठक पर नाराज होते हुए कहा कई प्रखंडों में राशन-कार्ड वितरण में कोताही हो रही है. राशन वितरण में प्राप्त शिकायतों का तुरंत निष्पादन करने तथा गड़बड़ी करने वाले डीलरों पर जांच करने की मांग सदस्यों ने की. बैठक में क्षेत्र के गैस एजेंसियों की भी व्यापक समीक्षा हुई. आवंटन, रसोई गैस सिलेंडरों का वितरण, नए कनेक्शन देने की स्थिति की भी समीक्षा सदस्यों ने की. सदस्यों ने ग्रामीण इलाकों के गैस एजेंसियों के संचालकों पर मनमानी की भी शिकायत की. एसडीओ ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया. बैठक में अनुश्रवण समिति सदस्य जिप अध्यक्ष भोला सहनी, उपाध्यक्ष विनय कुमार चौधरी, जदयू जिलाध्यक्ष सुनील भारती, भाजपा के अशोक नायक, पार्षद डॉ रामप्रवेश पासवान, संजीव शर्मा, हीरा दास, विद्यालय प्रतिनिधि सुनील झा, ललन चौधरी, तरूण कुमार मंडल व अन्य सदस्यगण उपस्थित थे. बैठक में जदयू जिलाध्यक्ष श्री भारती ने सभी गैस एजेंसी पर सरकारी दर की सूची प्रदर्शित करने सहित बैठक में संचालकों को उपस्थित रहने का प्रस्ताव दिया.

Next Article

Exit mobile version