आरटीइ शिकायत निवारण को प्रभावी बनाने को दी जानकारी
खुटवारा संकुल पर कार्यशाला आयोजितफोटो : 38परिचय : कार्यशाला में जानकारी देते समन्वयक मनीष कुमार.दरभंगा. शिक्षा का अधिकार शिकायत निवारण प्रक्रिया को प्रभावी बनाने के नजरिये से सदर प्रखंड के संकुल संसाधन केंद्र खुटवार में सोमवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता करते हुए समन्वयक मनीष कुमार ठाकुर ने कहा कि सरकार ने […]
खुटवारा संकुल पर कार्यशाला आयोजितफोटो : 38परिचय : कार्यशाला में जानकारी देते समन्वयक मनीष कुमार.दरभंगा. शिक्षा का अधिकार शिकायत निवारण प्रक्रिया को प्रभावी बनाने के नजरिये से सदर प्रखंड के संकुल संसाधन केंद्र खुटवार में सोमवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता करते हुए समन्वयक मनीष कुमार ठाकुर ने कहा कि सरकार ने समाज को शिक्षित करने के उद्देश्य से इस कानून को अमलीजामा पहनाया है. इसका सही लाभ सभी को मिल सके इसके लिए आवश्यक है कि सभी इसके प्रति जागरूक हों. इस अधिकार के आगे अगर कोई आ रहा है तो आप इसकी शिकायत करें. विभाग इसके प्रति गंभीर है. उन्होंने शिकायत निवारण प्रक्रिया को सरल व प्रभावी बनाने के लिए निर्धारित 52 बिंदुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला. मौके पर संकुल के विद्यालयों के प्रभारी, विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्य, ग्राम शिक्षा समिति के सदस्यों के अलावा अन्य मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन संकुल प्रभारी शत्रुघ्न कुमार ने किया.