22 को आइजी कार्यालय पर माले करेगा प्रदर्शन
/रफोटो- 8परिचय – प्रेस वार्ता को संबोधित करते माले के पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेन्द्र झा एवं उपस्थित सदस्यगण.दरभंगा. भाकपा माले के पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेन्द्र झा ने कहा कि बालेश्वर पासवान की जघन्य हत्या कांड की जांच राज्य स्थायी सदस्यों की टीम करेगी. जांच रिपोर्ट तैयार कर राज्य कमेटी में प्रस्तुत किया जायेगा. उन्होंने सोमवार […]
/रफोटो- 8परिचय – प्रेस वार्ता को संबोधित करते माले के पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेन्द्र झा एवं उपस्थित सदस्यगण.दरभंगा. भाकपा माले के पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेन्द्र झा ने कहा कि बालेश्वर पासवान की जघन्य हत्या कांड की जांच राज्य स्थायी सदस्यों की टीम करेगी. जांच रिपोर्ट तैयार कर राज्य कमेटी में प्रस्तुत किया जायेगा. उन्होंने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में कही. पार्टी कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने पुलिस की निष्क्रियता से हुई इस जघन्य घटना की निंदा करते हुए कहा कि पंद्रह दिनों के भीतर नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी और स्पीडी ट्रायल की शुरुआत नहीं हुई तो 22 दिसंबर को पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता आइजी कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि इस हत्या कांड को लेकर पार्टी का एक शिष्टमंडल डीजीपी और गृह सचिव से मिलेगा और आरोपित पत्र समर्पित करेगा. माकपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अपराधियों को संरक्षण देना बंद करे. यह वामपंथी आंदोलन के लिए काला धब्बा है. मौके पर कर्नल लक्ष्मेश्वर मिश्र ने कहा कि अभियुक्तों की तुरंत गिरफ्तारी हो. जिला सचिव वैद्यनाथ यादव ने हत्याकांड के मुख्य सरगना सुरेन्द्र यादव समेत अन्य के रिश्तों की सूची प्रेस को उपलब्ध करायी. इस अवसर पर लक्ष्मी पासवान, नंद लाल ठाकुर, अभिषेक कुमार, अशोक कुमार, जंगी यादव आदि मौजूद थे.