profilePicture

एसएसपी ने बैंक प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

दरभंगा. वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने सोमवार को अपने कार्यालय में बैंक के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने बैंक की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रकाश डालते हुए सभी बैंंक प्रबंधकों को कहा कि बैंकों को आपराधिक घटनाओं से बचाने के लिए अविलंब बैंक में सुरक्षा गार्ड की तैनाती करें, वहीं उन्होंने बैंक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 10:02 PM

दरभंगा. वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने सोमवार को अपने कार्यालय में बैंक के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने बैंक की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रकाश डालते हुए सभी बैंंक प्रबंधकों को कहा कि बैंकों को आपराधिक घटनाओं से बचाने के लिए अविलंब बैंक में सुरक्षा गार्ड की तैनाती करें, वहीं उन्होंने बैंक के रुपये को एक जगह से दूसरे जगह ले जाते समय पुलिस को सूचित अवश्य करें. बैंक के अंदर सीसीटीवी कैमरा को दुरुस्त करें, बैंक के चारों ओर बाहर सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगवाये. कोई भी संदिग्ध व्यक्ति को देखते ही अविलंब पुलिस पदाधिकारी व थाना को उसकी सूचना दे. वहीं शहर में यातायात व्यवस्था में अपनी भागीदारी भी दें. इस दौरान बैंक के प्रतिनिधियों ने भी अपनी समस्याएं एसएसपी के समक्ष रखी. एसएसपी ने बैंक प्रतिनिधियों को समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया. मौके पर मुख्यालय डीएसपी मुकुल कुमार रंजन, सदर डीएसपी दिलीप कुमार झा, लहेरियासराय थानाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह, विवि थानाध्यक्ष रामाशंकर सिंह, नगर थानाध्यक्ष अजीत कुमार राय, बेनीपुर, बिरौल व शहर के सभी बैंक प्रबंधन प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version