विद्यार्थी परिषद करेगा प्रतिभा सम्मान प्रतियोगिता का आयोजन
दरभंगा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक मंगलवार को परिषद कार्यालय में हुई. इस बैठक की अध्यक्षता नगर मंत्री पिंटू कुमार भंडारी ने की. बैठक में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर स्वामी विवेकानंद प्रतिभा सम्मान प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि चार हजार से अधिक […]
दरभंगा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक मंगलवार को परिषद कार्यालय में हुई. इस बैठक की अध्यक्षता नगर मंत्री पिंटू कुमार भंडारी ने की. बैठक में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर स्वामी विवेकानंद प्रतिभा सम्मान प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि चार हजार से अधिक छात्र छात्राओं को इसमें शामिल करने के लिए प्रतियोगिता फार्म ज्यादा से ज्यादा जगहों पर उपलब्ध कराया जाये. इसके लिए सभी कोचिंग संस्थानों, विद्यालयों, महाविद्यालयों के अतिरिक्त बुक स्टॉलों पर भी फार्म उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है.बैठक में छात्रा सह प्रमुख आकृति कुमारी, संजीव कुमार झा, मणिकांत ठाकुर, सुजीत झा, रजनीश सुंदरम, कौशलेन्द्र कुमार, सोनू, क्षमा कुमारी, रश्मि कुमारी, सुरक्षा कुमारी, वसुंधरा कुमारी, साध्वी कुमारी, प्रियदर्शनी कुमारी आदि मौजूद थे.