छोड़ आया बाइक, पहुंच गया मामला दर्ज कराने
दरभंगा . अपनी गाड़ी चोरी की गलत सूचना देना एक अधेड़ को महंगा पड़ गया. लहेरियासराय थाने में उसी पर प्राथमिकी दर्ज होने की नौबत आ गयी. जानकारी के अनुसार मंगलवार को न्यू कॉलोनी खाजासराय निवासी रामगुनित झा का पुत्र राजीव रंजन कमल अपनी बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराने पहंंुचा. पुलिस सूत्रों के अनुसार […]
दरभंगा . अपनी गाड़ी चोरी की गलत सूचना देना एक अधेड़ को महंगा पड़ गया. लहेरियासराय थाने में उसी पर प्राथमिकी दर्ज होने की नौबत आ गयी. जानकारी के अनुसार मंगलवार को न्यू कॉलोनी खाजासराय निवासी रामगुनित झा का पुत्र राजीव रंजन कमल अपनी बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराने पहंंुचा. पुलिस सूत्रों के अनुसार उसने अपनी बाइक मंगलवार की सुबह 11 बजे कोर्ट परिसर के सामने से चोरी हो जाने की बात कही, जबकि उसी स्थल से पुलिस गत रात गश्ती के दौरान लावारिस हालत में उस बाइक को बरामद किया था. जब उसने आज चोरी होने की बात कही तो थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने डांट पिलाते हुए उसी पर मामला दर्ज करने की चेतावनी दे दी. इसके बाद उसने अपनी गलती स्वीकारते हुए कहा कि भूलवश वह अपनी गाड़ी सोमावार को वहीं छोड़ आया था.