कोर्ट के समीप से बाइक चोरी
दरभंगा. लहेरियासराय थाना स्थित कोर्ट परिसर के समीप से एकमी घाट निवासी मो मंसूर के पुत्र मो कलाम की बाइक चोरी चली गयी. जानकारी के मुताबिक 8 दिसंबर की दोपहर मो कलाम ने अपनी बाइक हीरो होंडा पैशन प्लस लेकर शपथ पत्र बनवाने आया था. परिसर के बाहर बाइक खड़ी कर वह अंदर काम करवाने […]
दरभंगा. लहेरियासराय थाना स्थित कोर्ट परिसर के समीप से एकमी घाट निवासी मो मंसूर के पुत्र मो कलाम की बाइक चोरी चली गयी. जानकारी के मुताबिक 8 दिसंबर की दोपहर मो कलाम ने अपनी बाइक हीरो होंडा पैशन प्लस लेकर शपथ पत्र बनवाने आया था. परिसर के बाहर बाइक खड़ी कर वह अंदर काम करवाने गया. जब वापस लौटा तो उसकी बाइक नदारत थी. इस संबंध में मो कलाम ने लहेरियासराय थाना में बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज करवायी है.