बेरोजगार युवक रहें तैयार, मिलेगा अवसर

16 व 20 को मिलेगा नियोजन मेला बहादुरपुर. शिक्षित बेरोजगार युवकों के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर मिलने वाला है. श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान मेंं जिला नियोजन इकाई में मेला आयोजन की जाएगी. 16 दिसंबर को प्रमंडल स्तरीय एवं 20 दिसंबर को जिला स्तरीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जायेगा. मेला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 8:02 PM

16 व 20 को मिलेगा नियोजन मेला बहादुरपुर. शिक्षित बेरोजगार युवकों के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर मिलने वाला है. श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान मेंं जिला नियोजन इकाई में मेला आयोजन की जाएगी. 16 दिसंबर को प्रमंडल स्तरीय एवं 20 दिसंबर को जिला स्तरीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जायेगा. मेला आइटीआइ रामनगर कैंपस में आयोजित की जायेगी. पांचवीं पास से लेकर उच्च योग्यताधारी आवेदन कर सकते हैं. बायोडाटा, फोटो व योग्यता संबंधित प्रमाण पत्र लाना मेला में अनिवार्य है. उपनिदेशक नियोजन पदाधिकारी मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि उक्त मेला में बिहार सहित देश के विभिन्न भागों से दो दर्जन निजी कंपनियां भाग लेंगी. वैसे आवेदक जो अपना कौशन उन्नयन करना चाहते हैं, उनके लिए एक अलग काउंटर लगाया जायेगा. डिप्लोमा की योग्यता एवं सर्टिफिकेट भी हासिल कर सकते हैं. इसके लिए मेला में लगाये काउंटर पर अपना बायोडाटा जमा कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version