विधायक ने की योजनाओं की जांच, पुल निर्माण में देरी पर लगायी फटकार

अभियंता ने कहा जमीन विवाद के कारण बिरौल . बेनीपुर विधायक गोपाल जी ठाकुर ने बिरौल प्रखंड के विभिन्न पंचायतो में चल रहे सरकारी योजना की जांच की. इस दौरान ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता,सहायक अभियंता, कनीय अभियंता एवं सीओ अंचल अमीन मौजूद थे . विधायक श्री ठाकुर ने तालीबपुर सितुआही पर पुल निर्माण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 9:02 PM

अभियंता ने कहा जमीन विवाद के कारण बिरौल . बेनीपुर विधायक गोपाल जी ठाकुर ने बिरौल प्रखंड के विभिन्न पंचायतो में चल रहे सरकारी योजना की जांच की. इस दौरान ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता,सहायक अभियंता, कनीय अभियंता एवं सीओ अंचल अमीन मौजूद थे . विधायक श्री ठाकुर ने तालीबपुर सितुआही पर पुल निर्माण मे लेट लतीफी को देखकर उपस्थित अभियंताओं को जमकर फटकार लगायी. विधायक के तल्ख तेवर को देख अभियंताओं ने कहा कि पुल के पहुंच पथ मे निजी जमीन का विवाद है. बता दें कि 3 करोड़ की लागत से इस पुल का निर्माण होना है. विधायक ने कोयला जान मे 57 लाख की राशि से निर्माणाधीन उच्च विद्यालय का निरीक्षण कर कई आवश्यक दिशा निर्देश भी इंजीनियरों को दिये. सोंगहा से रसलपुर सड़क को मीशिंग लिंक योजना से बनाने का निर्देश दिया. विधायक ने लोगों को बताया कि कोयलाजान से रसलपूर घाट तक सड़क निर्माण कार्य इसी माह से शुरु होगी. इधर स्थानीय ग्रामीणों ने जगन्नाथपुर स्कूल से हासी सितआही से होते हुए सर्दी गांव तक सड़क निर्माण कराने की मांग पर उन्होंने जल्द ही निर्माण का भरोसा दिलाया. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष मणिकांत मिश्र ,सीताराम झा, चंद्रकांत कामती,रामसागर राम,राम माधव चौधरी, शिवजी यादव, नागे पासवान, गोपालजी राय, निर्मल राय,श्याम यादव, सहित कार्यकर्ता मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version