17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनचेतना संघर्ष मोर्चा ने दिया धरना

सिंहवाड़ा (दरभंगा). जनचेतना संघर्ष मोर्चा के बैनर तले 5 सूत्री मांगों को ले सिमरी चौक पर धरना दिया गया. मोर्चा के अध्यक्ष रामबाबू कुशवाहा के नेतृत्व में बुधवार को मानवाधिकार दिवस के मौके पर हुए आंदोलन में लोगों ने कहा कि अगर जल्द से जल्द मांगंे पूरी नही हुई तो चरणबद्घ आंदोलन किया जायेगा. पीएम […]

सिंहवाड़ा (दरभंगा). जनचेतना संघर्ष मोर्चा के बैनर तले 5 सूत्री मांगों को ले सिमरी चौक पर धरना दिया गया. मोर्चा के अध्यक्ष रामबाबू कुशवाहा के नेतृत्व में बुधवार को मानवाधिकार दिवस के मौके पर हुए आंदोलन में लोगों ने कहा कि अगर जल्द से जल्द मांगंे पूरी नही हुई तो चरणबद्घ आंदोलन किया जायेगा. पीएम व डीएम के नाम सौपे ज्ञापन में दिल्ली राज्य की तरह राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा पेंशन लागू करने तथा गलत उम्र बताकर फर्जी पेंशन लेने वाले व स्वीकृत करने वाले पदाधिकारी पर कार्रवाई करने, मनरेगा के तहत काम करने वाले पंचायत स्तर से निबंधित एवं निर्वाचित सदस्यों को इपीएफ के तहत पेंशन देने, माधोपुर से फुलथुआ होते हुए बनौली गांव तक एमएनपी योजना के तहत बने सड़क के अनियमितता की जांच करने तथा सड़क निर्माण के दौरान नष्ट हुए फसल एवं निजी जमीन में बने सड़क का मुआवजा देने आदि शामिल है. धरना पर सुरेश ठाकुर, मनोद दास, जावेद आलम, बबन जी पासवान, अनील सहनी सहीत दर्जनों लोग बैठे थे. जीपीएस महादेव दास से वार्ता एवं ज्ञापन सौंपने के बाद धरना समाप्त हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें