कर्मियोें ने दूसरे दिन भी दिया धरना
मनीगाछी. मनीगाछी पीएचसी प्रबंधक विजय कुमार को तत्काल विरमित करने की मांग पर अड़े स्वास्थ्य कर्मियांे का धरना बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. सुबह 8 बजे से आशा ठाकुर नेतृत्व में दिन भर चले धरना कार्यक्रम कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष तपेश्वर यादव एवं प्रमंडलीय मंत्री प्रीत नारायण दास भी शामिल हुए. शाम करीब […]
मनीगाछी. मनीगाछी पीएचसी प्रबंधक विजय कुमार को तत्काल विरमित करने की मांग पर अड़े स्वास्थ्य कर्मियांे का धरना बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. सुबह 8 बजे से आशा ठाकुर नेतृत्व में दिन भर चले धरना कार्यक्रम कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष तपेश्वर यादव एवं प्रमंडलीय मंत्री प्रीत नारायण दास भी शामिल हुए. शाम करीब 4 बजे संपन्न हुए धरना कार्यक्रम में स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रबंधक के हटाए जाने तक धरना को जारी रखने का संकल्प लिया. स्वास्थ्य कर्मियों ने 12 दिसंबर को होने वाले टीकाकरण कार्यक्रम में असहयोग करने का भी निर्णय लिया.