कैंपस……नशा सेवन से होता नैतिक मूल्यों का पतन
एनएसएस के सात दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का समापन फोटो संख्या : 06 व 07 परिचय : छात्रों को प्रमाण पत्र देते प्रधानाचार्य व उपस्थित छात्र-छात्राएं दरभ्ंागा . अच्छा स्वास्थ्य हमारी सर्वोत्तम संपत्ति है. यह सफलता के द्वार को खोलती है. अनियमित एवं गलत जीवनशैली तथा नशापान बीमारियों का मूल कारण है. नशा सेवन से नैतिक […]
एनएसएस के सात दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का समापन फोटो संख्या : 06 व 07 परिचय : छात्रों को प्रमाण पत्र देते प्रधानाचार्य व उपस्थित छात्र-छात्राएं दरभ्ंागा . अच्छा स्वास्थ्य हमारी सर्वोत्तम संपत्ति है. यह सफलता के द्वार को खोलती है. अनियमित एवं गलत जीवनशैली तथा नशापान बीमारियों का मूल कारण है. नशा सेवन से नैतिक मूल्यों का पतन होता है. सीएम साइंस कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ शशिभूषण सिंह ने कॉलेज की एनएसएस इकाई के तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय स्वास्थ्य विषयक विशेष शिविर के समापन समारोह में अध्यक्षीय संबोधन करते हुए यह बातें कहीं. विशिष्ट अतिथि अधिवक्ता डॉ शंकर झा ने कहा कि छात्रों का ज्ञान व्यवहार में परिलक्षित हो. मुख्य अतिथि विवि के एनएसएस समन्वयक डॉ रवींद्र नारायण चौरसिया ने कहा कि युवा किसी राष्ट्र के सबसे महत्वपूर्ण संसाधन होते हैं. भारत युवाओं का देश कहा जाता है. युवाओं के स्वास्थ्य विकास एवं कर्त्तव्यनिष्ठा से देश की प्रगति एवं समाज में खुशहाली आयेगी. स्वयंसेवकों की ओर से कुणाल वैभव, अरबाज आलम, संजीव कुमार झा, विमलेंदु विमल, अर्जुन, पूजा कुमारी, गार्गी मिश्रा, सुधा आदि ने अपने विचार रखे. आगत अतिथियों का स्वागत आनंद अंकित, संचालन एनएसएस पदाधिकारी डॉ डीपी गुप्ता ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन सूर्य नारायण मंडल ने किया. शिविर का प्रतिवेदन डॉ डीपी गुप्ता ने प्रस्तुत किया.