एक लाख 7 हजार 403 नये निर्वाचको का नाम जोड़ने का आवेदन

फोटो:: फारवार्डेड :::::: निर्वाचन आयोग के पदाधिकारी ने मतदाता सूची प्रारुप की विस्तृत समीक्षा दरभंगा . भारत निर्वाचन आयोग के पदाधिकारी इरशाद अहमद ने जिले के सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिारियों एवं प्रखंड के दो बीलएओ के साथ निर्वाचक सूची पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की. समीक्षा के क्रम मे जिले में चल रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 10:02 PM

फोटो:: फारवार्डेड :::::: निर्वाचन आयोग के पदाधिकारी ने मतदाता सूची प्रारुप की विस्तृत समीक्षा दरभंगा . भारत निर्वाचन आयोग के पदाधिकारी इरशाद अहमद ने जिले के सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिारियों एवं प्रखंड के दो बीलएओ के साथ निर्वाचक सूची पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की. समीक्षा के क्रम मे जिले में चल रहे दावा अपत्ति निष्पादन, निर्वाचक सूची मे पायी गयी त्रूटियों का निष्पादन,एक से अधिक मतदान केन्द्रांे पर निबंधित मतदाताओं के दोहरी प्रविष्टि का विलोपन तथा महिलाओं एवं 18 से 19 वर्ष के आयु के समूहों के निर्वाचको का नाम जोड़ने की समीक्षा की. समीक्षा के क्रम मे उन्हें बताया गया कि प्रारूप सूची में कुल 24 लाख 39 हजार 693 निर्वाचक है. वर्तमान मे एक लाख सात हजार 403 नये निर्वाचकांे का नाम जोड़ने हेतु आवेदन प्राप्त हुआ है. कुल एक लाख 42 हजार 162 निर्वाचकों की प्रविष्टियों में त्रुटियां थी जिसका सत्यापन कर निराकर कर दिया गया है. बीएलओ के सत्यापन में 24 हजार 266 दोहरी प्रविष्टि का विलोपन का कार्य प्रगति पर है. जिला प्रशासन दोहरी प्रविष्टियो के विलोपन के लिये जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रवार 8 दिसम्बरको बीएलओ के विशेष शिविर के आयोजन किये जाने की तारीफ की. सभी निर्वरचको को मतदाता पहचान पत्र ससमय मिल सके इसके लिए प्रभावी कार्य योजना तैयार करने को कहा.

Next Article

Exit mobile version